घर बैठे मोबाइल पर मिलेगा ट्रेन लेट होने पर अलर्ट

सर्दियों के मौसम में यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के लिये भारतीय रेलवे ने खास तैयारी की है । रेलवे ने कोहरे की वजह से अगर आपकी ट्रेन एक निश्चित समय से ज्यादा लेट होगी तो इसकी जानकारी आपको मोबाइल नंबर पर मिलेगी। जिससे सर्दी की रात में आपको ट्रेन का इंतजार रेलवे प्लेटफॉर्म पर बैठकर न करना पड़े। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने इस बारे में ट्वीट किया है।  गोयल ने अपने ट्वीट में मोबाइल सुविधा को दिखाने के लिए एक वीडियो भी शेयर किया है। इतना ही नहीं कोहरे के कारण होने वाले दुर्घटनाओं और असुविधाओं से निपटने के लिए रेलवे ने कमर कस ली है।  साथ ही ट्रेनें समय से चलें इसके लिए भी खास इंतजाम किए गए हैं । ट्रेन लेट होने की स्थिति में ट्रेन की सही लोकेशन और स्टेशन पर पहुंचने का संभावित समय यात्री को मोबाइल पर भेजा जाएगा । सर्दी में रात 11 बजे से सुबह 7 बजे के दौरान रेलवे ट्रैक की निगरानी के लिए खास पेट्रोलिंग की व्यवस्था, साथ ही सभी रेलवे सिग्नल्स को फिर से पेंट किया गया है, जिससे कोहरे में आसानी से नजर आए और जिससे दुर्घटनाओं पर रोक लगाई जा सके।