रविवार को असहाय जन कल्याण सेवा समिति की ओर से एक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर चश्मा वितरण,रक्त दान शिविर का आयोजन प्राचीन शिव मंदिर रीठा मण्डी में किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नरेश बंसल अध्यक्ष बीस सूत्री कार्य क्रम आयोजन समिति उपस्थित रहे।शिविर में विजन सोसायटी आफ इंडिया के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा आओ पी गुप्ता, डा नरेन्द्र कुमार, दन्त रोग विशेषज्ञ डा. रोहित अग्रवाल, ई एन टी डा देवाशीष, डा निर्मला, डाल्फिन संस्थान से डा0 वास्तव ,उत्तराचंल आयुर्वेदिक चिकित्सा.संस्थान से डा मोनिका शर्मा, डा मनीष नौटियाल, नंंझौऐझंझ, डा0 पूनम खोट,डा0 विदूषी शर्मा, डा0 विमला आदि ने मरीजों का परीक्षण किया तथा डाल्फिन संस्थान द्वारा नि:शुल्क दवा वितरण का कार्य किया गया।
असहाय जन कल्याण सेवा समिति की अध्यक्ष बलबीर नौटियाल ने कहा कि उनकी संस्था असहाय एवं निर्धनों केलिए निरन्तर रोजगार प्रशिक्षण आदि के माध्यम से उनके जीवनः स्तर को सुधारने का प्रयास करती रहेगी। डा संजय अग्रवाल ने अपनी माता जी की स्मृति में आय मेहमानों को पवित्र ग्रंथ गीता भेंट स्वरूप प्रदान की।मौहल्ला विकास समिति के सदस्यों ने रक्त दान कर अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।डा मुकुल शर्मा ने 73 वी बार और सामाजिक कार्यकर्ता रोशन राना जी ने 45 वी बार रक्तदान कर समाज सेवा की अनोखी मिसाल. कायम की।इस कैम्प में 1०० चशमें वितरित किए गये।345 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई।शिव मंदिर समिति के अध्यक्ष अजय शर्मा, महासचिव सेवा सिंह मठारू तथा रिशु शर्मा ने कैम्प मे अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।14 यूनिट रक्त एकत्र किया गया।